डीएम के० बालाजी ने रोजगार मेला की तैयारियों का लिया जायजा।

आज कल मीडिया:

 

गाजीपुर:-  जिलाधिकारी के.बालाजी ने नेशलन स्कील डेवलेपमेंट

कार्पोेरेशन की ओर से दिनांक 22 से 24 दिसम्बर 2018 तक स्वामी सहजानंन्द

महाविद्यालय  गाजीपुर के प्रांगण में आयोजित होने वाले रोजगार मेंले को

सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आज स्वामी सहजानन्द महाविद्यालय

गाजीपुर का स्थलीय निरीक्षण कर हो रही तैयारियो का जायजा लिया एंव

उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

भारत सरकार की तरफ से और कौशल विकास मिशन मंत्रालय के माध्यम से ये

रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। पूरे भारत में इस तरह के 30 रोजगार

मेंला का आयोजन किया जाना है जिसमें गाजीपुर का भी नाम शामिल हैं। इस

रोजगार मेंला में विभिन्न प्रकार की 40 बड़ी कम्पनियां आयेगी। जिसमें हर

कम्पनी की क्वालिफिकेशन अलग हो सकता है, कोई टेक्नोलॉजी से तो कोई बैंक,

एक्नोमिक तथा आई0टी0आई0 से ग्रेजुएट होना चाहिए, इसके साथ ही 18 साल से

उपर के कक्षा 08 पास से लेकर 10वी, 12वी, ग्रेजुएट, आई0टी0आई0,

पालिटेक्निक के युवाओ को भर्ती होने का लाभ  मिलेगा तथा कुछ ऐसी शीर्श

कम्पनियां है जिसमें छात्राओ के लिए बड़ा स्कोप है। इस तीन दिवसीय रोजगार

मेला जिसमें 40 से ज्यादा शीर्ष कम्पनियों को बुलाया गया है और कैम्पस

सेलेक्शन के माध्यम से जनपद के 5000 युवाओ को रोजगार दिया जायेगा। कैम्पस

में पूर्वान्ह 9ः30 बजे से युवाओ का प्रवेश होगा, महिला एंव पुरूषो हेतु

10 अलग स्टाल लगाकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करेगे जिसमे आवेदक तीन

अलग-अलग कम्पनियो का नाम भरकर साक्षात्कार दे सकते है। सारी कम्पनी

अपने-अपने स्टाल पर सम्बन्धित बच्चो का साक्षात्कार लेगी। मौके पर मुख्य

विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया, उपजिलाधिकारी सदर शिवशरणप्पा  एंव अन्य

सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

...............................

By:- Vinit Panday 'Bhargav'