यूबीआई के शादियाबाद शाखा का उद्घाटन,महा प्रबंधक ने यूनियन आरसेटी का किया औचक निरीक्षण।

आज कल मीडिया:

 

यूबीआई के शादियाबाद शाखा का उद्घाटन,महा प्रबंधक ने यूनियन आरसेटी का किया औचक निरीक्षण।

गाजीपुर:- जिले के अग्रणी बैंक यूनियन बैंक ऑफ के क्षेत्र महाप्रबंधक श्री सी एम मिनोचा द्वारा आज जिले में शादियाबाद ब्रांच का उदघाटन किया गया। इसके साथ ही जनपद के समस्त शाखा प्रबंधको की एवं क्षेत्रीय कार्यालय के स्टाफ की बैठक ली। जिसमे उन्होंने शाखा प्रबंधको को ग्राहक उन्मुखी कार्य करते हुवे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जन जन तक पहुचाने को कहा साथ ही  बैंको को ग्राहक उन्मुखी बनाने को कहा ग्राहकों की समस्याओं को त्वरित निस्तारण पर जोर दिया। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, अटल पेंशन योजना को लोगो तक पहुचाने को कहा इसके  साथ ही उन्होंने जिले के अग्रणी बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा संचालित यूनियन ग्रामीण ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान का औचक निरीक्षण किया और साथ मे संस्थान में चल रहे गतिविधियों पर प्रसन्नता व्यक्त की और प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत समस्त लोगो से स्वरोजगार अपनाने को कहा और आवश्यकतानुसार मुद्रा लोन लेने की भी सलाह दी। इस अवसर क्षेत्र प्रमुख श्री रंजीत सिंह, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री सुरज कांत, उप क्षेत्र प्रमुख श्री मनोज बर्णवाल,श्री संजय श्रीवास्तव, श्री नारायण सिंह, संस्थान के निदेशक श्री बिनोद प्रसाद शर्मा वित्तीय सलाहकार श्री धर्मेंद्र देव प्रसाद, वरिष्ठ संकाय श्री सुशांत श्रीवास्तव, सुश्री ज़ेबा अंजुम, निधि कुशवाहा, राम विलास प्रजापति आदि लोग उपस्थित थे।