प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार वाहन को डीएम ने दिखाई हरी झंडी।

आज कल मीडिया: शाहजहांपुर:- आजादी @75 अमृत महोत्सव के तहत जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत रबी सीजन में योजना के प्रचार-प्रसार हेतु गुरूवार को कलेक्ट्रेट से फसल बीमा के प्रचार गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उप कृषि निदेशक श्री धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत गुरुवार को जिला मुख्यालय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार-प्रसार के वाहन को डीएम इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उन्होनें बताया कि प्रचार प्रसार वाहन के माध्यम से जनपद के सभी विकास खंडों और न्याय पंचायतों में एलइडी स्क्रीन और साउंड सिस्टम के माध्यम से प्रचार-प्रसार एवं किसानों को योजना के प्रति जागरूक करेगी। डीएम ने कहा कि सभी पात्र कृषकों को अधिक से अधिक क्षतिपूर्ति दी जाए तथा प्रचार-प्रसार के माध्यम से कृषकों को इस योजना के बारे में जागरूक किया जाए। कब है बीमा कराने की अंतिम तिथि:- इस योजना के अंतर्गत रबी सीजन के लिए बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2021 है। किसान कहां करा सकते हैं अपनी फसल का बीमा:- ऋणी कृषक अपने फसलों का बीमा बैंक द्वारा एवं गैर ऋणी कृषक अपने फसल का बीमा सीएससी (सामान्य सेवा केन्द्र), बैंक या बीमा कंपनी के प्रतिनिधि के माध्यम से करा सकते हैं। जिला कृषि अधिकारी डॉ सतीश चन्द्र पाठक ने योजना के बारे में बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अब स्वैच्छिक कर दी गई है। किसान अपनी इच्छा से इस योजना में शामिल अथवा बाहर निकल सकता है। इच्छुक कृषक अपने फसलों का बीमा अंतिम तिथि से पहले करवा लें। बीमा कम्पनी (इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड) के जिला प्रबंधक श्री विनीत पाण्डेय ने पुष्प गुच्छ भेंट कर जिलाधिकारी तथा उप कृषि निदेशक महोदय एवं अन्य अधिकारी का स्वागत किया। कितना देना होगा प्रीमियम:- बीमा कंपनी इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के जिला प्रबंधक विनीत पाण्डेय ने योजना के बारे में बताया कि रबी सीजन हेतु कृषक बंधु द्वारा गेहूं की फसल पर 1145 रू०/हेक्टेयर,मसूर पर 772 रू०/हेक्टेयर, सरसों पर 752 रू०/हेक्टेयर तथा आलू के फसल के लिए 6250 रू०/ हेक्टेयर प्रीमियम देय है। जो कि बीमित धनराशि का 1.50 % है। (आलू फसल के लिए बीमित धनराशि का 5%) तथा पुनर्गठित फसल बीमा योजना के अंतर्गत जनपद में अधिसूचित फसल शिमला मिर्च हेतु 2500 रू०/ हेक्टेयर एवं टमाटर के लिए 2500 रू०/ हेक्टेयर प्रीमियम देय है। जनपद के सभी ऋणी कृषक एवं गैर ऋणी कृषक बंधु से अपील है कि अपने फसल का बीमा अवश्य करवाएं। कहां दर्ज कराये शिकायत:- फसल बीमा से सम्बन्धित जानकारी एवं शिकायत हेतु टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 18001035490 एवं 18008896868 अथवा 05842-225158 पर सम्पर्क कर सकते हैं। कब दर्ज कराये शिकायत:- बीमा कम्पनी के जिला प्रबंधक विनीत पाण्डेय ने बताया कि प्राकृतिक आपदा से फसल को नुकसान होने पर पात्र बीमित कृषक फसल नुकसान होने के 72 घंटे के भीतर बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर, बीमा कंपनी के क्षेत्रीय प्रतिनिधि, बीमा कार्यालय अथवा सम्बन्धित बैंक, कृषि विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। प्रत्येक विकासखण्ड में होगा प्रचार-प्रसार:- यह प्रचार वाहन जनपद के प्रत्येक विकासखण्ड में किसानों को फसल बीमा योजना के बारे में एलईडी स्क्रीन एवं साउंड सिस्टम के माध्यम से प्रचार-प्रसार एवं जागरूक करेंगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री श्याम बहादुर सिंह,अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री गिरिजेश चौधरी,उप कृषि निदेशक श्री धीरेन्द्र सिंह, जिला कृषि अधिकारी डॉ सतीश चन्द्र पाठक,उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी श्री आनंद त्रिपाठी, सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री अजय विक्रम सिंह एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि प्रमोद, संदीप पाठक,अनूप, संतोष, अवनीश, जयवेन्द्र तथा कृषि विभाग से सुनील कुमार (पटल सहायक), सुनील कुमार (जनपदीय सलाहकार) उपस्थित रहे।