प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह अनमोल किसान (अन्नदाता) कैंटीन कार्ड योजना

आज कल मीडिया: देश के सभी किसानों के लिए ई-अन्नदाता पोर्टल बनाया गया है. इस पोर्टल पर देश के किसानों का रिकॉर्ड अन्नदाता (किसान) कैंटीन कार्ड के रूप में रखा जाएगा. १- इससे प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह अनमोल किसान (अन्नदाता) कैंटीन कार्ड योजना का लाभ मिलेगा. २- इससे 500000 तक सुरक्षा बीमा योजना का लाभ मिलेगा। ३- इस योजना से एक सम्मानित श्रेणी के दायरे में आएंगे किसान. ४- मुश्किल घड़ी में अन्नदाताओं को योजनाओं का मिलेगा लाभ. ५- ई-अन्नदाता पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन से 25 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा. ६- दुर्घटना बीमा पर अच्छी किसानों का प्रीमियम अनमोल किसान ग्रुप देगा. ७- रजिस्टर्ड अन्नदाताओं की विशेष परिस्थिति में मृत्यु होने पर परिजनों को 2 लाख रुपये मिलेंगे, वहीं पूर्ण अपंग होने पर मजदूर 2 लाख रु. का हकदार होगा. ८.- विशेष परिस्थिति में आंशिक रूप से विकलांग को 1 लाख रुपये मिलेगी. ९- ई-अन्नदाता (किसान) अनमोल कैंटीन कार्ड पूरे देश में होगा मान्य. १०- दूसरे राज्यों में जरूरत के सामान खरीदने में भी होगी आसानी. ११- देश के 13 करोड़ अन्नदाता ओं को पहचान मिलेगी. लाभ मिलेगा. १२- इस कार्ड द्वारा अन्नदाता किसी भी पंजीकृत कैंटीन अनमोल दुकान अथवा अनमोल बाजार अथवा अनमोल अपनी वाइफ से रु 500 से अधिक पर 5% से 40% छूट पर खरीद सकेंगे अपने जरूरत के सामान इसका भी मिलेगा नि:शुल्क लाभ. १३- किसानों का बनेगा नि:शुल्क कार्ड.