जमानिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरुई लोग नही कर रहे कोविड नियमो का पालन , बिना मास्क दिखे कर्मचारी

आज कल मीडिया: जमानिया बरुइन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीज के साथ साथ कर्मचारी भी नही कर रहे कोविड गाइडलाइन का पालन नही लगा रहे मास्क । जहाँ सरकार कह रही है कि भीड़- भाड़ वाली जगह पर बिना मास्क न घूमे , वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जमानिया बरुइन के कर्मचारी भी नही कर रहे कोविड नियमो का पालन तो आमजनमानस में कैसे जाएगा सही सन्देश जहाँ देश कोरोना संक्रमण की भयानक बीमारी से अभी निजाद भी नही पाया । कि सरकारी कर्मचारी भी नियमो का पालन करने में बरतने लगे कोताही ।। गौरव चौबे की रिपोर्ट