जमानिया स्टेशन पर शौचालय एवं पूछताछ केंद्र का दिखा बुरा हाल आम यात्रियों को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना

आज कल मीडिया: जमानिया स्टेशन पर शौचालय एवं पूछताछ केंद्र का दिखा बुरा हाल आम यात्रियों को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना जमानिया स्टेशन परिसर में कई दिनों से बन्द पड़ा है पूछताछ केंद्र जिससे आम यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वही दूसरी तरफ स्टेशन परिसर के प्रतीक्षालय श्रेणी का बुरा हाल देखते नही बनता है जहाँ सरकार की मनसा है कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए वही जमानिया रेलवे स्टेशन पर प्रतीक्षालय में देखने को मिली अपार गन्दगी । आस पास के लोगो ने बताया की सालो बित जाते हैं सफाई के फिर भी नही होती है सफाई जिससे बीमारी का खतरा आने जाने वाले यात्रियों पर बना रहता है । गौरव चौबे की रिपोर्ट