प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना शिविर में 444 की हुई जांच

आज कल मीडिया:
रामपुर। जनपद में ब्लॉक स्तर पर सीएचसी एवं पीएचसी में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत शिविर के आयोजित किए गए। जिसमें 444 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। योजना में गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं को पहले जीवित जन्म के लिए 6000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।इस योजना का उद्देश्य देश की गर्भवती महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना है।योजना के तहत केंद्र सरकार पहली बार गर्भवती होने पर प्रत्येक के खाते में पोषण के लिए पांच हजार रुपये प्रदान करेगी। इस योजना में सभी आय वर्ग की गर्भवती महिलाओं को पात्र बनाया गया है। शिविरों में मिलक में 98 बिलासपुर में 82 सैदनगर में 109 चमरव्वा में 109 तथा महिला अस्पताल में 46 गर्भवती महिलाओं को पंजीकृत कर जांच की गई। इनमें 61 हाई रिस्क प्रेग्नेंसी पाई गई। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुबोध कुमार शर्मा ने सभी स्थानों का दौरा किया।