ICICI बैंक ने कामकाजी महिलाओं के लिए लॉन्च किया सेविंग अकाउंट, मिलेंगे इतने सारे फायदे

आज कल मीडिया:

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक ने कामकाजी महिलाओं के लिए एक खास तरह का सेविंग अकाउंट लॉन्च किया है। बैंक ने इसका नाम एडवांटेज ओरा सेविंग अकाउंट रखा है। इसमें 5 तरह के खाते खोले जा सकते हैं। जिनमें रेगुलर, सिल्वर, गोल्ड, मैग्नम और टाइटेनियम शामिल हैं। ये सभी खाते खाताधारक को विभिन्न लाभ देते हैं।महिलाएं इसमें कैंसर प्रोटेक्शन प्लान ले सकेंगी। इसके अलावा लॉकर के रेंट में भी 50 फीसद की छूट मिलेगी। आईसीआईसीआई अकाउंट होल्डर महिलाएं अगर डेबिट कार्ड का उपयोग करेंगी तो उनको 750 रुपए प्रति महीना कैशबैक मिलेगा। ये कार्ड नौकरी करने वाली महिलाओं के अलावा शिक्षक, प्रोफेशनल या किसी घरेलू कारोबार में हैं उनको भी मिलेगा।इसके अलावा उन्हें होम, ऑटो और पर्सनल लोन पर प्रोसेसिंग फीस में 50 फीसद की छूट मिलेगी। कामकाजी महिलाएं इस अकाउंट के तहत किसी भी बैंक के एटीएम से अनिलिमिटेड ट्रांजैक्शन कर सकती हैं। बैंक इसके अलावा ग्राहकों को इंश्योरेंस की सुविधा भी देगा। इसमें महिलाओं को 40 लाख का एयर एक्सीडेंट बीमा और 10 लाख का पर्सनल एक्सीडेंट बीमा भी मिलेगा।आईसीआईसीआई बैंक टाइटेनियम और मैग्नम अकाउंट होल्डर्स को एयरपोर्ट-लाउंज का फ्री एक्सेस भी देगा। इसके अलावा महिलाओं को शॉपर्सस्टाप, अमेजन और तनिष्क के वाउचर्स मिलेंगे। निवेश और टैक्स फाइलिंग में महिलाएं सीए की मदद भी ले सकेंगी। घरेलू कार्यों में सहायता के लिए Housejoy.in पर छूट मिलेगी। किराने का सामान खरीदने के लिए बिगबास्केट.कॉम पर छूट मिलेगी। वहीं ओला से वाउचर भी मिलेगा।

बैंकिंग बेनिफिट:

 

  • आईसीआईसीआई बैंक के साथ साथ अन्य बैंकों के एटीएम से हर प्रकार की असीमित निकासी
  • होम, ऑटो, पर्सनल और टूव्हीलर लोन की प्रोसेसिंग फीस पर 50 फीसद तक का डिस्काउंट
  • लॉकर के रेंटल पर 50 फीसद का डिस्काउंट

निवेश और टैक्स योजना:                                                                                                                                                  

  • एक निवेश योजना उपकरण, 'मनी कोच' जो निवेश के प्रबंधन में मदद करता है
  • टैक्स फाइलिंग के लिए सीए की ओर से सुझाए गए प्लान्स के लिए टैक्स पोर्टल पर डिस्काउंट
  • ट्रेडिंग अकाउंट की ज्वाइनिंग फीस में छूट और गोल्ड, मैग्नम एवं टाइटेनियम वेरियंट के मैंटेनेंस चार्ज में छूट
  • खाने, मनोरंजन और आभूषणों पर 750 रुपये प्रति माह का कैशबैक
  • मैग्नम और टाइटेनियम अकाउंट होल्डर के लिए एयरपोर्ट लॉन्ज में फ्री एंट्री