शादी से इंकार करने पर छात्रा की हत्या, बात करने के बहाने बुलाया फिर पार कर दी बर्बरता की हदें

आज कल मीडिया:

यूपी के उन्नाव जिले में बिहार थानाक्षेत्र के हरिहरपुर गांव से ढाई माह से लापता इंटर की छात्रा की हत्या कर दी गई। हत्या उसके एक दोस्त ने शादी से इंकार करने पर की थी। 18 दिन पहले मुड़ियन खेड़ा गांव के पास नहर से मिले कंकाल की जांच में किसी महिला का होने और लापता किशोरी के फोन कॉल डिटेल की जांच के बाद पुलिस ने रविवार को हत्या का खुलासा किया है। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

हरिहरपुर गांव निवासी स्वाती रावत (17) पुत्री राजाराम निराला इंटर कालेज भगवंतनगर में इंटर की छात्रा थी। एक अक्तूबर को स्कूल जाने के लिए वह घर से निकली थी, लेकिन लौटकर घर नहीं आई। दो दिनों तक तलाश के बाद पिता ने अज्ञात के खिलाफ बेटी को भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस स्वाती की तलाश कर रही थी।

29 नवंबर को पुलिस को नहर में एक नर कंकाल पड़ा होने की सूचना मिली। पुलिस ने कंकाल का पोस्टमार्टम कराया तो जांच में कंकाल किसी महिला का होने की पुष्टि हुई। घटना की जांच कर रही पुलिस को ग्रामीणों से पता चला कि छात्रा की पास के ही बदनपुर गांव निवासी अरविंद यादव उर्फ अनिल से करीब एक साल से दोस्ती थी।

दोनों को एक साथ कॉलेज जाते देखा गया था

एक अक्टूबर को भी दोनों को एक साथ कॉलेज जाते देखा गया था। पुलिस ने छात्रा के मोबाइल नंबर की सीडीआर (कॉल डेटा रिकॉर्ड) की छानबनी की। पता चला कि अरविंद और छात्रा के बीच काफी बातचीत होती थी। दोनों के फोन की लोेकेशन जांची गई तो छात्रा के लापता होने के दिन दोनों के मोबाइल की लोकेशन एक ही थी। बिहार थाना एसओ डीपी सिंह ने अरविंंद से पूछताछ की तो उसने सच कबूल दिया। आरोपी युवक ने बात करने के बहाने छात्रा को बुलाया और गला घोटकर नहर में फेंका था।

एसओ के मुताबिक 22 वर्षीय अरविंद यादव लालपुर स्थित इंटर कालेज में 12वीं का छात्र है। स्वाती और अरविंद के कॉलेज के बीच महज सौ मीटर का फासला है। पुलिस ने अरविंद के खिलाफ छात्रा के अपहरण, हत्या व साक्ष्य मिटाने के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। एसपी ने हरीश कुमार ने पुलिस लाइन में घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि हत्यारोपी की निशानदेही पर नहर से छात्रा की साइकिल, स्कूल बैग बरामद किया गया है।

मिट्टी में दबाई गई साइकिल, बैग, कपड़े, कॉपियां, कपड़े और बैंक की पासबुक मिली

पुलिस को छात्रा के मोबाइल की तलाश 
एसपी ने बताया कि नहर के भीतर छात्रा की मिट्टी में दबाई गई साइकिल, बैग, कपड़े, कॉपियां, कपड़े और बैंक की पासबुक मिल गई है। छात्रा के मोबाइल की भी खोज की जा रही है।                                                                                                                                                                          विसरा भेजने में पुलिस ने की लापरवाही
आरोपी अरविंद कुमार की निशानदेही पर पुलिस ने छात्रा के कंकाल के अन्य दुकड़ों को बरामद कर उसका पोस्टमार्टम कराया। डाक्टरों ने डीएनए नमूना के तौर पर दांत और गर्दन के नीचे की हड्डी का टुकड़ा सुरक्षित किया था। मौत का कारण स्पष्ट न होने से कुछ हड्डियों का सैंपल लेकर रासायनिक परीक्षण के लिए पुलिस को भेजना था। लेकिन पुलिस ने नहीं भेजा। रविवार को घटना का खुलासा करते हुए एसपी हरीश कुमार ने लापरवाही पर कहा कि भविष्य में ऐसे मामलों में कड़ी नजर रखी जाएगी।