जिले में लगेगा तीन दिवसीय रोजगार मेला

आज कल मीडिया:

गाजीपुर। नौकरी की तलाश कर रहे जिले के युवाओं के लिए सुनहरा मौका मिलने वाला है। रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के प्रयास से स्वामी सहजानंद पीजी कालेज में 22 से 24 दिसंबर तक स्किल इंडिया वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें देश की करीब 50 कंपनियां शामिल हो रही हैं, जो विभिन्न पदों पर नौकरी के लिए युवाओं का चयन करेंगी। साथ ही इसमें व्यवसायिक प्रशिक्षण और विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध रोजगार एवं उद्यमिता के बारे में जानकारी दी जाएगी। संचार और रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने बताया कि इस मेले में अलग-अलग क्षेत्रों की लगभग 50 कंपनियां शामिल होंगी। इनमें एयरटेल, एचडीएफसी, केएफसी, कार्वी कंसल्टेंट्स, फॉक्सकॉन आदि शामिल हैं। सफल उम्मीदवारों को नियुक्तिपत्र मेला स्थल पर ही दिए जाएंगे। कहा कि राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) उद्योग संगठनों, निजी और सरकारी संस्थाओं, प्रशिक्षण केंद्रों और क्षेत्र कौशल परिषदों के साथ मिलकर काम कर रहा है। ताकि रोजगार मेलों, कौशल मेलों और परामर्शी कैंपों (स्किल साथी) जैसे मंच तैयार किए जा सकें और युवाओं को व्यवसायिक प्रशिक्षण अवसरों से परिचित करवाने के साथ रोजगार प्रदान करने वालों के संपर्क में लाया जा सके। उन्होंने बताया कि कौशल भारत अभियान के सशक्तीकरण के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई), प्रधानमंत्री कौशल केंद्र (पीएमकेके) और अप्रेन्टिसशिप जैसी विभिन्न कौशल प्रशिक्षण योजनाएं चलाई जा रही हैं। मंत्री ने कहा कि भारत सरकार हर संभव प्रयास कर रही है कि युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाए, ताकि वे स्वावलंबी बनें। उन्होंने जिले के युवाओं को रोजगार मेले का लाभ लेने की अपील की है।