एमपी में कर्ज माफी की फाइल पास

आज कल मीडिया:
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने जोर-शोर से ऐलान किया था कि राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनते ही पहले कदम के रूप में किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा. राहुल गांधी ने इसी नारे के दम पर किसानों से उनका वोट मांगा था.मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही कमलनाथ ने अपने वादे को पूरा करते हुए किसानों की कर्जमाफी की फाइल पर दस्तखत कर दिए. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने अपने वचन पत्र में जनता से जो वादे किए थे, उनमें से सबसे अहम वादा किसानों की कर्जमाफी का ही था. एमपी सरकार ने किसानों का 2 लाख का कर्ज माफ करने की घोषणा की है.
शपथ ग्रहण के फौरन बाद कमलनाथ भोपाल में नए बने मंत्रालय एनेक्सी के उद्घाटन के लिए पहुंचे और इसके फौरन बाद सीएम आफिस पहुंच गए. सीएम ऑफिस का जायज़ा लेने के बाद कमलनाथ ने सीएम का पदभार ग्रहण किया और कुर्सी पर बैठते ही किसानों के कर्ज माफी से जुड़ी फ़ाइल पर दस्तखत कर दिये. माना जा रहा है कि इस फैसले का असर करीब 30 लाख से ज्यादा किसानों पर
मध्य प्रदेश में शपथ ग्रहण करने के घंटेभर के भीतर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसानों का कर्ज माफ कर नई मिसाल कायम की है. कमलनाथ के इस ऐलान के कुछ ही देर बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर संकेत दिया है कि अब अगली बारी छत्तीसगढ़ और राजस्थान की है. राहुल गांधी ने सोमवार शाम ट्वीट किया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने किसानों का कर्ज माफ किया. पहले में पूरा किया गया. दो बाकी. राहुल के इस ट्वीट से कयास लगाए जाने लगे हैं कि अब राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा.